मित्रता-कक्षा पॉचवी-हिंदी-Class 5th Hindi

3681

मित्रता-कक्षा पॉचवी-हिंदी

मित्रता-विद्यार्थियों को सही उच्चारण के साथ संवाद सुनाएं| उनको एक दूसरों से प्रश्न पूछने और उत्तर देने के लिए कहो| उन्हें इसी प्रकार अपने पड़ोसी का परिचय देने के लिए प्रोत्साहित करें| इससे उनकी संभाषण क्षमता बढ़ेगी| और आज शब्दों का प्रयोग समझाएं और अभ्यास करवाएं| संभाषण और लेखन में आदर सूचक शब्दों के उचित प्रयोग पर ध्यान दें |

मित्रता-कक्षा पॉचवी-हिंदी

स्वाध्याय-गडा धन-कक्षा पॉचवी-हिंदी
इस पाठ्यांश का व्हिडीओ देखणे के लिये यहाँ क्लिक कारे 
(खेल के मैदान में बातचीत करते हुए बच्चे ।)
अर्नाल्ड: नमस्ते ! मेरा नाम अर्नाल्ड है । मैं छतरी तालाब के सामने रहता हूँ ।
तबस्सुम: मित्रो ! मेरा नाम तबस्सुम है । मैं पाठशाला के समीप रहती हूँ ।
क्षमा : सुनो ! मैं क्षमा हूँ । बाजार के पास रहती हूँ ।
विहंग: नमस्ते ! मैं विहंग, बस स्टैंड के पीछे रहता हूँ ।
मेरे घर में दादा जी, माता जी, पिता जी और छोटी बहन है ।
तबस्सुम : मेरे घर में माता जी, पिता जी और बुआ जी रहती हैं । बुआ जी हमें ज्ञान-विज्ञान की
रोचक कहानियाँ सुनाती हैं ।
विहंग : मेरे पिता जी वकील हैं । वे न्यायालय के किस्से सुनाते हैं ।
अर्नाल्ड: मेरी माता जी सरकारी अस्पताल में नर्स हैं । तुम्हारी माता जी क्या करती हैं ?
क्षमा : मेरी माता जी सरपंच हैं । कल मेरी बहन का जन्मदिन है, तुम सब जरूर आना ।
तबस्सुम : हॉँ-हाँ, जरूर । मैं तुम्हारी मदद के लिए जरूर आऊँगी ।
विहंग : आज से हम सब अच्छे मित्र हैं।

स्वाध्याय

प्रश्न-१ संवाद सुनकर उचित जोड़ियां मिलाओ |
१) छतरी तालाब के सामने रहता हूं |- तबस्सुम
२) रोचक कहानियां सुनाती है |- अर्नाल्ड
३) मेरे पिताजी वकील है |- क्षमा
४) मेरी माता जी सरपंच है|- विहान
उत्तर-१) अर्नाल्ड२) तबस्सुम० ३) विहंग४) क्षमा

प्रश्न-२ किसने किससे कहा |

१) तुम्हारी माताजी क्या करती है |
उत्तर- अर्नाल्ड ने क्षमा से कहा|
२) कल मेरी छोटी बहन का जन्मदिन है तुम सब जरूर आना|
उत्तर- क्षमा ने अपने सभी मित्रों से कहा|
३) मैं तुम्हारी मदद के लिए जरूर आऊंगी|
उत्तर- तबस्सुम ने क्षमा से कहा|